बच्चों के पिता की सड़क हादसे में मौत, मां गई नाते, बच्चों के जीवन यापन का संकट
दादा दादी के जनाधार में नाम जुड़वाना बना गले की फांस,
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क -मारोठ से हितेश जैन की रिपोर्ट
मारोठ। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पांचोंता के रहने वाले विराट उम्र 11 और कोमल उम्र 5 साल अपनी बुआ गोरा देवी के साथ सरकारी पालनहार की सुविधा लेने के लिए दर दर की ठोकरे खा रहे हैं बच्चों की भूआ गोरा देवी ने बताया कि 29 जून 2022 को उसके भाई सुगनाराम पुत्र मानाराम जाट निवासी बिजानियो की ढाणी पांचोंता का परबतसर के पास दुर्घटना में मौत हो गई और बच्चों की मां और मेरी भाभी सोनी देवी बच्चों को छोड़कर पुनर्विवाह (नाता) जगदीश प्रसाद पुत्र जोधाराम जाट निवासी खाचरियावास दातारामगढ़ से कर ली। बच्चों के सर से मां-बाप का साया उठ गया और बच्चों का पालन पोषण दादा-दादी कर रहे हैं जिनकी उम्र भी काफी ज्यादा है सरकार से मिलने वाली पालनहार योजना का लाभ बच्चों को मिल सके इसके लिए बच्चों को दादा दादी के जनाधार में जोड़ने के लिए दर दर की ठोकरे खानी पड़ रही है पर अभी तक बच्चों पर किसी को तरस नहीं आया।
मिली जानकारी के अनुसार मामला यह है कि विराट और कोमल अपनी मम्मी सोनी देवी के जनाधार में जुड़े हुए हैं पिता की मौत दुर्घटना में हो गई और मम्मी ने पुनः विवाह कर लिया मम्मी द्वारा कोई ओटीपी नहीं दिया जा रहा बल्कि पिता की मौत दुर्घटना से होने पर मिलने वाले चिरंजीवी क्लेम की राशि और बच्चों को मिलने वाली पालनहार की राशि भी बच्चों को नहीं दी जा रही बल्कि विधवा पेंशन भी उठा रही है। जबकि बच्चों का पालन पोषण देख रेख बच्चों के दादा-दादी कर रहे हैं और बच्चों को सरकार से मिलने वाली सुविधाएं मिल सके इसके लिए बुआ गौरा देवी बच्चों का नाम दादा दादी के जनाधार में जुड़वाने के लिए दर दर की ठोकरे खा रही है। और प्रशासन व सरकार से गुहार लगा रही है की बच्चों को अपना हक मिल सके जिसके लिए बच्चों का नाम बच्चों की माता सोनी देवी के जनाधार से हटाकर बच्चों की दादी सरजू देवी के जन आधार में नाम जोड़ा जाए ।