उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सांगलिया धूणी में लगाई ढोक महाराज ओमदास जी से लिया आशीर्वाद

0
- Advertisement -

 

राजस्थान के  उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सीकर दौरे पर

 उप मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा डोटासरा अलग तरीके की भाषा मे करते हैं बात

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क-  राजेश की रिपोर्ट
लोसल । कस्बे के पास गांव सांगलिया में सोमवार को राजस्थान सरकार उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा अखिल भारतीय सांगलिया धूणी पहुंचे।
उप मुख्यमंत्री ने यहां धूणी माता व ढोक लगाई फिर उप मुख्यमंत्री सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर श्री ओमदास जी महाराज के साथ उनके विश्राम कमरे में गए जहां ओमदास जी महाराज व उप मुख्यमंत्री के बीच 30 मिनट तक बन्द कमरे में वार्ता हुई जिसके बाद उप मुख्यमंत्री ने वहां पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की सबकी समस्या सुनी उप मुख्यमंत्री के साथ धोद विधायक गोरधन वर्मा भी रहे।

उप मुख्यमंत्री ने धूणी में चल रहे मन्दिर निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और अध्यापकों को तबादले को लेकर एक शिक्षको का समूह ने भी उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, मीडिया से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के राजस्थान पीसीसी गोविंद सिंह डोटासरा के बयानबाजी को लेकर कहा कि डोटासरा अलग भाषा का प्रयोग करते हैं उनकी जैसी भाषा मुझे नहीं आती है ना ही मुझे करनी ओर जिस तरह से हमारी सरकार ने जो संभाग व जिले समाप्त किये हैं वो मंत्रिमंडल में चर्चा के बाद ही किये गए हैं राजस्थान की भाजपा सरकार डबल इंजन की सरकार है जो भी काम कर रही है वो जनता हित में ही कर रहे हैं। बजट को लेकर भी उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे पिछला बजट था उसी प्रकार से आने वाला बजट भी जनता के लिए ही होगा। सीकर की जनता की माग अगर नगर परिषद से नगर निगम के लिए सरकार के पास गई है तो उस जरूर विचार विमर्श किया जाएगा ।

उप मुख्यमंत्री धूणी से रवाना होकर फिर बाबा खिवादास पीजी महाविधालय का ओमदास जी के साथ भृमण किया यहां टेक्निकल लेब सहित अन्य चीजों से मुखाबित हुए कॉलेज परिसर में उप मुख्यमंत्री का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया बैरवा ने धोद विधायक को पहनाई माला । उस दौरान लोसल नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष गोविंदसिंह बिजारणियां, पूर्व उपजिला प्रमुख शोभ सिंह अनोखु, लोसल पालिका नेताप्रतिपक्ष बीआर हरिपुरा, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here