लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजसमन्द। जिले के कुंवारिया के नए थाना अधिकारी उदयलाल गमेती ने अपना पदभार संभाला है ये नए थानाधिकारी एसटी वर्ग से है जोकि थाने के पहले थानाधिकारी है, उनके थाना परिसर पर पहुचने पर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता आमजन में विश्वास अपराधियों में ख़ौफ़ की तर्ज पर पुलिस का कार्य रहेगा, क्षत्र में जनसहभागिता से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा और कानून व्यवस्था को लेकर पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे वही पीड़ित महिलाओ की पीड़ा को जल्द सुनकर त्वरित रूप से ही कार्रवाई की जाएगी वही पुलिस प्राथी की पीड़ा को निष्पक्ष रूप से जांच कर राहत देने का कार्य करेगी बाद में उन्होंने मेवाड़ के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल प्रभु श्री खजुरिया श्याम के दरबार पहुच दर्शनों का लाभ लिया और जिलेभर में सुख शान्ति की कामना की गई।