हिंडौन सिटी । संवाददाता:- चरण सिंह डागर
अग्रसेन महाविद्यालय हिंडौन सिटी में NSS शिविर के समापन समारोह में हिंडौन में करौली एडिशनल एसपी सत्येंद्र पाल सिंह एवं गुमाना राम डीएसपी गिरधर सिंह ने छात्रों को तीन संकल्प जागरूकता हेतु संबोधित किया।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन पर करौली पुलिस विभाग हर निजी एवं राजकीय विद्यालय तथा कॉलेजो मैं जाकर छात्र-छात्राओं को नववर्ष पर तीन संकल्प लेने के लिए संकल्पित एवं जागरूक कर रहे हैं।
एडिशनल एसपी गुमाना राम ने समापन समारोह में प्रेरक प्रसंगों, लोकोक्तियो तथा हेलमेट बिना दुखद घटनाओं और नशा से परिवारों नाश होने की घटनाओं का जिक्र करते हुए छात्राओ को तीन संकल्प दिलाकर संकल्पित करवाया।
इस दौरान एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि 31 दिसंबर तक करौली पुलिस विभाग द्वारा गांव गांव और शहरों में जाकर पुलिस की टीमें पूर्ण समर्पण पूर्वक तन्मयता के साथ अपनी कर्तव्य का निर्वाह कर रही है जिससे समाज में जागरूकता आ रही है।
जागरूकता अभियान को 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा इसके उपरांत नव वर्ष इनके खिलाफ पुलिस शक्ति से कार्यवाही करेगी।
जिस प्रकार नशा करने वाले व्यक्ति से संपूर्ण परिवार की सामाजिक एवं आर्थिक दशा का नाश हो जाता है इस प्रकार बिना हेलमेट के होने वाली मृत्यु से पूरा परिवार संकटों से घिर जाता है ।डीएसपी गिरधर सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम से सचेत रहे और साइबर क्राइम होने पर 1930 पुरी जानकारी दें।
कोतवाली थाना प्रभारी हरलाल सिंह ने सभी एनएसएस छात्राओं को नव वर्ष पर तीन संकल्प वाला पुलिस विभाग द्वारा जारी जागरूकता पंपलेट बांटे।