लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। तहसीलदार उनियारा प्रवीण सैनी ने मंगलवार को शहर के अन्नपूर्णा रसोई एवं राजकीय पशु चिकित्सालय का औचक निरिक्षण कर निर्देश दिए ।उन्होंने अन्नपूर्णा रसोई निरिक्षण के दौरान वहां भोजन कर रहे लोगों से भोजन की गुणवत्ता और संचालन के बारे मे जानकारी ली । जिसमें उन्होंने भोजन को संतोषजनक बताया । निरिक्षण के दौरान भोजन मीनू अनुसार नहीं होने पर संचालनकर्ता को निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन सुनिश्चित करने हेतु पाबंद किया और परिसर मे नियमित साफ सफाई रखने के निर्देश दिये ।इसके बाद तहसीलदार ने राजकीय पशु चिकित्सालय उनियारा का निरीक्षण किया ।
निरिक्षण के दौरान अस्पताल में उपलब्ध दवाओं के स्टाक, और वर्तमान मे पशुपालकों और पशुओं के लिए चलाई जा रहीं फ्लैगशिप योजनाओं एवं दी जा रहीं सुविधाओं के बारे मे जानकारी ली । तहसीलदार ने पशुपालकों को जागरूक करने और नियमित पर्यवेक्षण करने हेतु उपस्थित स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।