समस्याओं का हुआ समाधान चेहरे पर खिली मुस्कान

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

सलूंबर, सेमारी। (बीएल जोशी) जिले में प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग,भारत सरकार व जन अभियोग निराकरण विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को सराडा पंचायत समिति मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न राजकीय विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा जन शिकायतों का निस्तारण किया गया एवं नागरिकों हेतु तत्काल सेवा प्रदायगी सुनिश्चित की गई।

किसी की रुकी हुई पेंशन शुरू हो गई, तो किसी को अन्य योजना में मिली संजीवनी, किसी के बेहतर भविष्य के सपने को मिला संबल तो किसी को मिला पालनहार योजना का सहारा। कुछ ऐसा ही नजारा था पंचायत समिति सराडा में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांवों की अभियान में सुशासन सप्ताह के दूसरे दिन पंचायत समिति सराडा में जनसुनवाई का आयोजन किया गया।

पंचायत समिति सराड़ा मुख्यालय पर प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक राज्य सरकार के निर्देशानुसार ‘सुशासन सप्ताह प्रशासन गांवों की ओर 2024 अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से प्राप्त जन शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा किया गया और ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई एवं समस्त प्रकरणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर ऑनलाइन करवाकर निस्तारण किया गया। शिविर में समस्त विभागों की कुल 115 प्रकरणों का निस्तारण करके ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई।
सुशासन कैम्प मे लोगो की समस्याओं का हाथों हाथ त्वरीत निस्तारण किया गया जिससे लोगो के चेहरे खुशी से खिल उठे। कैम्प में लाभार्थियों का भारी उत्साह नजर आया।

आज यहां आयोजित किए जाएंगे शिविर
जिले में भारत सरकार व जन अभियोग निराकरण विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को सेमारी पंचायत समिति मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जाएगा।

यह रहे उपस्थित
शिविर में बसंती देवी मीणा प्रधान, सराडा तहसीलदार आस्था रानी बामणिया,उप निदेशक डीओआईटी जीवन राम मीणा, केदारनारायण चौधरी विकास अधिकारी सराडा, रमेश ननोमा उप तहसीलदार सराडा, नाथूलाल बुनकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सराडा,प्रकाश चन्द्र भट्ट ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सराडा, कैलाश चन्द्र मेघवाल अतिरिक्त विकास अधिकारी सराड़ा सहित समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, महिला-बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग और पंचायत समिति के कार्मिकगण ने उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here