रेलवे के डीआरएम ने बयाना जंक्शन रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

कोटा। (राजेंद्र शर्मा) रेल मंडल के डीआरएम मनीष तिवारी ने गुरुवार को बयाना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे निर्माण व विकास कार्यों का निरीक्षण कर इन निर्माण कार्यों में गति लाने व गुणवत्ता का खास ध्यान रखने के विशेष निर्देश दिए।
रेलवे के डीआरएम विशेष सैलून ट्रेन से कोटा से बयाना पहुंचे थे। उनके साथ रेलवे के विभिन्न विभागों के अन्य उच्च अधिकारी भी आए थे।
आपको बता दें अमृत भारत योजना के तहत बयाना रेलवे स्टेशन पर कई करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न निर्माण व विकास एवं सौंदर्य करण कार्यों का काम काफी समय से धीमी गति से चल रहा है। जिसके कारण रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों व अन्य लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किंतु रेलवे के संबंधित विभागों के अधिकारियों से जब नागरिकों की ओर से शिकायतें की गई तो गैर जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से अनसुना कर दिया गया। आज जब मीडिया कर्मियों ने इस बात को लेकर रेलवे के डीआरएम के समक्ष उठाया तो उन्होंने बताया कि कार्यों को गति देने और गुणवत्ता के अनुरूप कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। अब देखना यह है कि डीआरएम के निर्देशों का संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार पर कितना असर होता है और कार्य कितनी गति पकड़ पाते हैं। या फिर यूं ही मनमानी और घालमेल का खेल चलता रहेगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here