विधायक अशोक कोठारी ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लिखा पत्र

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

भीलवाड़ा। (विनोद सेन) विधायक अशोक कोठारी द्वारा कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को पत्र लिखकर जैविक प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए मांग की। कोठारी ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में ही प्रतिवर्ष कृषकों द्वारा 24 लाख मैट्रिक टन यूरिया 9 लाख मैट्रिक टन डीएपी एवं 4 से 5 लाख मैट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे न केवल कृषकों की गाढ़ी कमाई व्यर्थ जा रही है बल्कि साथ ही जमीन की उर्वरक क्षमता भी कम हो रही है और उक्त रासायनिक उर्वरक व जहरीले कीटनाशकों से पैदा हुए उत्पादों के उपभोग से प्रदेश वासी भी कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं और इनका उपयोग करते हुए कृषकों कीभी कई बार अकाल मृत्यु हो जाती है। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, जैविक प्राकृतिक कृषि ही मूल कृषि है जो भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाते हुए संतुलन बनती है, इसे पैदा हुए उत्पाद भी व्यक्ति को स्वस्थ और निरोगी रखते हैं सरकार द्वारा संकल्प पत्र 23 में भी पृष्ठ संख्या 20 पर प्रत्येक जिले में एक शत प्रतिशत जैविक प्राकृतिक कृषि ब्लॉक की स्थापना एवं गौमूत्र, गोबर खरीदने की व्यवस्था व साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में वर्मी कंपोस्ट इकाई स्थापित करने की बात कही गई थी।

देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी जैविक कृषि को बढ़ावा देने हेतु निम्नांकित मुख्य बात कही गई है।

1.जैविक खेती हमारा मुख्य आधार रहा है।
2.जैविक खेती करने से उत्पादन लागत कम आती है और किसानों को आयज्यादा मिलती है और साथ ही पर्यावरण पर सकारात्मक असर पड़ता है।
3.वर्तमान में आम लोगों का जैविक खेती पर भरोसा बढ़ रहा है और लोग जैविक खाद्य पदार्थों का सेवन कर रहे है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here