सीआरपीएफ रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने निकाला रूट मार्च

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में ली जानकारी

अजमेर, नसीराबाद । (जितेंद्र बालोत )। खबर अजमेर जिले के नसीराबाद से है जहां पुलिस उपाधीक्षक जरनैल सिंह के नेतृत्व में नसीराबाद सिटी थाने व सदर थाने के पुलिस जाप्ते ने सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने सिटी थाना क्षेत्र व सदर थाने क्षैत्र के रामसर व ग्राम राजगढ में रूट मार्च निकाल कर क्षेत्र का जायजा लिया। फोर्स की बटालियन के जवानों ने शहीद स्मारक से शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रूट मार्च निकाला। शहिद स्मारक से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जवान वापस थाने पहुंचे सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडर राजेंद्र कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स ने जिले का दौरा करते हुए नसीराबाद क्षेत्र की स्थिति के बारे में जानकारी ली है। इस दौरान जवानों ने क्षेत्र की जनसंख्या, सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील स्थान, अति संवेदनशील स्थान, बलवाइयों की सूची तैयार कराई है, ताकि भविष्य में कभी भी किसी प्रकार की आपदा या बलवा की स्थिति उत्पन्न होने पर उस पर बेहतर तरीके से नियंत्रण किया जा सके। इसके साथ ही कोई प्राकृतिक आपदा या सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनने पर अधिक कारगर ढंग से उस पर नियंत्रण किया जा सकें।

वही दुसरी और पुलिस उपाधीक्षक जरनैल सिंह ने बताया कि राजस्थान में तैनात रैपिड एक्शन फोर्स की कंपनी को क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से अवगत करा दिया गया है ऐसे में किसी भी आपात स्थिति में रैपिड एक्शन फोर्स बिना किसी की मदद के मौके पर पहुंचकर बिना किसी देरी के आपात स्थिति को नियंत्रण में लाने का काम करेगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here