रैन बसेरों में श्रीमोतीडूंगरी गणेश मंदिर ट्रस्ट की तरफ से निशुल्क भोजन की नई व्यवस्था कल से
जयपुर । श्रीमोतीडूंगरी गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से 10 दिसम्बर से नगर निगम के रैन बसेरों में निशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है।
रैनबसेरे के भोजन की नई पैकिंग आज से
श्री मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने बताया की रैनबसेरों में दिए जा रहे निशुल्क भोजन की नई पैकिंग व्यवस्था कल से लागू हो जाएगी, अब भोजन के पैकेट में 10 पूरी ,लड्डू ,भुजिए और छोले या दाल की सब्जी दी जाएगी।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इन बसेरों में निशुल्क भोजन व्यवस्था श्री मोतीडूंगरी गणेश मंदिर ट्रस्ट की तरफ से की जा रही है। महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि भोजन मन्दिर परिसर में ही तैयार होगा। आज से करीब 500 लोगों के लिए भोजन तैयार किया जाएगा। रेन बसेरों व उनमें आश्रितों की संख्या बढ़ने पर भोजन की मात्रा भी बढ़ा दी जाएगी।