शिक्षा में मातृभाषा, हमारा गौरव

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बालक के सर्वांगीण विकास का आधार मातृभाषा है घनश्याम वर्मा जिला नैतिक एवम आध्यात्मिक शिक्षा प्रमुख

बारां, शाहबाद। (आदर्श भार्गव) विद्या भारतीअखिल भारतीय शिक्षा संस्थान बारां जिले। द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय समरानिया में मातृभाषा गौरव सप्ताह के अंतर्गत विद्या भारती विद्यालय की योजना से आज मातृभाषा में शिक्षा मातृ भाषा में शिक्षा विषय पर शिक्षा के विभिन्न केंद्रों पर संपन्न हुआ
कार्यक्रम सभी केंद्रों पर भव्य किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती नीतू मेहता अध्यापिका एवम घनश्याम वर्मा जिला नैतिक एवम आध्यात्मिक शिक्षा प्रमुख विद्या भारती के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम मातृ भाषा गौरव जागरण सप्ताह के शुभारंभ में नीतू मेहता, राजकीय अध्यापिका, मुख्य वक्ता अरुणा शर्मा सहविभाग कार्यवाहिका राष्ट्रीय सेविका समिति,, श्वेता जैन , अध्यापिका।


द्वितीय दिवस पर विद्यालय प्रबंध समिति सचिव माखनलाल लाल राठौर, तृतीय दिवस पर सभी आचार्य दीदियों
का धर्मेंद्र सिंह सह प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ चित्तौड़,प्रांत एवम विभाग संघ चालक रमेशचंद मेहता का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ।
आज इसी कार्यक्रम के निमित आज विद्यालय में मातृ भाषा गौरव के निमित पुस्तक का विद्यालय परिवार के द्वारा विमोचन किया गया।
विद्यालय के पारी प्रभारी मानक चंद वैष्णव ने मातृभाषा में शिक्षा एवं मातृ भाषा का गौरव सप्ताह की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का परिचय कराया।
प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा एवम कार्यालय प्रमुख सुनील सेन की योजना से सभी आचार्य दीदियों को अलग अलग विद्यालयों में आचार्यों की बौद्धिक कर्ता के रूप में नियुक्ति की गई जिनको एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया उसके पश्चात निम्न विद्यालयों में ओम चिल्ड्रन , मिनी चिल्ड्रन, प्रगति स्कूल नाटई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाटई,मां वीना धारिणी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बांसखेड़ा, रातई कला,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणेशपुरा, अजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मामोनी, आशा चिल्ड्रन आदि विद्यालयों में आज निम्न वक्ताओ द्वारा विचार रखे जिसमे धनराज मेहता, चेतन मेहता, जितेंद्र मेहता,आजाद ओझा दिनेश प्रजापति, रणजीत कुशवाह, वंदना मंडल,गुड़िया वर्मा, पूर्वी मेहता, पूनम मेहता भावना मेहता पूर्वी मेहता, राकेश विश्वास सुनील ओझा शेष स्थानों पर मानक चंद, सुनील सेन, प्रीति मेहता, चेतन मेहता, द्वारा विचार रखे जायेंगे।


मुख्य समारोह राधा कृष्ण सभागार में मुख्य वक्ता घनश्याम वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि-” किसी राष्ट्र के उत्थान – स्वं का गौरव है। अतः हमें मातृभाषा पर गौरव होना चाहिए। बालक के सर्वांगीण विकास का आधार मातृभाषा है, किसी विषय की गहराई को समझने का आधार – मातृभाषा है इसका स्पष्ट उदाहरण – महान वैज्ञानिक अब्दुल कलाम है जिनकी शिक्षा मातृभाषा में हुई थी।
कार्यक्रम सभी स्थानों से कुल आज तक 1100 संख्या से अधिक प्रबुद्ध नागरिक,भगिनी एवं अभिभावकों भैया बहिन अध्यापक अध्यापिकाओं की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में माखनलाल राठौर सचिव विद्यालय प्रबंध समिति ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में उपस्थिति रहें।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here