- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत) शहर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़वाली किशनगढ़ रेनवाल में पढ़बो गढ़बो बढ़बो संस्था की ओर से विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए।
पढ़बो गढ़बो बढ़बो फाउंडेशन के संस्थापक नवोदयन रामकुमार ने बताया कि कस्बे में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़वाली कि. रेनवाल में बच्चों के लिए स्वेटर वितरित किए। इस दौरान रामबक्स बुनकर, कैलाश जांगिड़, निरोज डबरिया, महेश यादव सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
- Advertisement -