कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक ने दिए निर्देश

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने सोमवार को बनेठा एवं ककोड़ क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रबी फसलो की स्थिति का जायजा लिया एवं कृषि पर्यवेक्षको को फसलों में लगने वाले कीट व्याधि पर सतत निगरानी रख विभागीय सिफारिश के अनुसार किसानो को सलाह देने के निर्देश दिये। संयुक्त निदेशक वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने रबी में सरसो गेहूँ इत्यादि फसलो का निरीक्षण किया । इस दौरान संयुक्त निदेशक सोलंकी ने किसान सेवा केन्द्रो का निरीक्षण किया एवं कृषि पर्यवेक्षको को प्रत्येक गुरुवार को किसान सेवा केन्द्र का संचालन प्रातः साढ़े नौ बजे से सायं 6 बजे तक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कृषि पर्यवेक्षक अपने स्तर पर कृषि के अनुदान की पत्रावली लम्बित नही रखे एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानो को देने के निर्देश दिये। संयुक्त निदेशक ने नयागांव में कृषि विभाग द्वारा अनुदानित प्रमाणित गेहूँ फसल का निरीक्षण किया एवं सरसों फसल की उन्नत तकनीक की जानकारी दी। कृषि अधिकारी कजोड़ मल गुर्जर ने राज किसान पोर्टल के पर पत्रावली ऑन लाइन कराने की जानकारी दी। इस अवसर पर ककोड़ सहायक कृषि अधिकारी शंकर लाल मीणा, कृषि पर्यवेक्षक लवकुमार गुर्जर, रामबिलास, रामलाल, गणेश,शंकर लाल राजेश डोई सहित अनेक कृषक मौजूद थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here