तनवी दाधीच ने नेशनल वुशू प्रतियोगिता में जीता गोल्ड  व टीना ने  रजत पदक

0
- Advertisement -

 शाह सतनाम जी बालिका      दाधीच ने नेशनल वुशू प्रतियोगिता में जीता गोल्ड  व टीना ने  रजत पदक

स्कुल पहुँचने पर छात्राओं का किया भव्य स्वागत, निकाला विजयी जुलुस

प्रिंसिपल भारती इंसा व वाइस प्रिंसिपल हिमांशु रानी ने विजेता खिलाड़ियों को दी जीत की बधाई

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

 दिल्ली के प्रयागराज में आयोजित 68वीं नेशनल स्कूली वुशू प्रतियोगिता में तारानगर की शाह सतनाम जी बालिका स्कुल की छात्रा तनवी दाधीच का गोल्ड मेडल व टीना का रजत पदक जीतकर तारानगर पधारने पर स्कुल स्टाफ द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया एवं पुरे शहर में विजयी जुलुस निकाला गया। ब्लॉक स्तर के अधिकारियों, वकीलों सहित पुरे शहर में विजयी जुलुस का पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया। प्रिंसिपल भारती इंसा व वाइस प्रिंसिपल हिमांशु रानी ने विजेता खिलाड़ियों व कोच चिंकित शर्मा को जीत की बधाई दी एवं इन सबका श्रेय पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिँह जी इंसा को दिया। चौधरी एज्यूकेशन ग्रुप की निदेशिका आम्रपाली चौधरी ने कहा पूज्य गुरूजी ने इस ग्रामीण इलाके में गर्ल्स स्कुल की सौगात देकर हम बड़ा उपकार किया है इन बच्चों के कारण इस तारानगर का नाम देश विदेश में आये दिन चमकता जा रहा है। इस मोके पर राजवीर, प्रेमचंद, प्रभुदयाल, इमिचंद, दीपचंद, रेशमा, राजपाल, शोरभ सहित विद्यालय स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here