शाहपुरा, जहाजपुर देवली राजमार्ग को फोरलेन किया जाए -अग्रवाल

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क विनोद सेन भीलवाड़ा

 

भीलवाड़ा। सांसद दामोदर अग्रवाल ने लोकसभा में रखी शाहपुरा जहाजपुर देवली राजमार्ग को फोरलेन करने की मांग  ।भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल ने आज सदन में नियम 377 के तहत भीलवाड़ा के जनहित का महत्वपूर्ण मुद्दा शाहपुरा जहाजपुर देवली राजमार्ग को फोरलेन मांग को लोकसभा पटल पर रखा।
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने लोकसभा में नियम 377 के तहत भीलवाड़ा के जनहित का महत्वपूर्ण मुद्दा शाहपुरा जहाजपुर देवली राजमार्ग को फोरलेन करने के लिए लोकसभा पटल पर रखा व कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र में नेशनल हाइवे 52 जिसकी लंबाई 95 किलोमीटर है जिसे 2 लेन से 4 लेन किया जाय, क्योंकि देवली भीलवाड़ा मार्ग देवली से प्रारंभ होकर जहाजपुर में NH 148d से शाहपुरा तक जाता है। इसके बाद शाहपुरा से बनेड़ा होते हुए nh 48 से कनेक्ट होता है। इस मार्ग पर अत्यधिक ट्रैफिक का दबाव होने के कारण ट्राफ़िक जाम व दुर्घटना के कारण न केवल आमजन परेशान होता है बल्कि आपातकालीन सेवाएं भी ठप हो जाने के कारण जनहानि भी हो जाती है। पिछले लम्बे समय से आमजन व्यापारिक संघठन ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स की पुरजोर मांग है कि इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर 4 लेन किया जाएयह मार्ग उदयपुर चितौड़गढ़ राजसमन्द nh 48 के ट्राफ़िक को भीलवाड़ा देवली होते हुए nh 52 से मिलकर टोंक सवाईमाधोपुर कोटा जयपुर का कम दूरी का वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध करवाता है। इस रोड पर अप्रेल व जुलाई2024 में किये सर्वे में औसतन प्रतिदिन 12072 यात्री कार ईकाई तथा 2706 बड़े ट्रोले चलते हैं जबकि सड़क परिवहन मंत्रालय के सर्कुलर के तहत जिस रोड का औसतन प्रतिदिन10000 यात्री कार इकाई द्वारा प्रयोग किया जाता है उस 2लेन के रोड को 4लेन में परिवर्तित किया जा सकता है अतः यह मांग न्यायसंगत भी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here