अभी तक कर चुकी है पांच शादी
वर्तमान पति के साथ मिलकर की दुसरी जगह शादी
नदबई थाना क्षेत्र के गांव पिंगोरा में अपने रिश्तेदारी में कर दी अपनी पत्नी की शादी,
लुटेरी दुल्हन मुलरूप से दिल्ली की रहने वाली
पिड़ित धर्मवीर मीणा निवासी पिंगोरा थाना नदबई ने करायीं थी लूट और ठगी की रिपोर्ट
महिला और उसका असली पति शादी के एक महीने बाद सोने ,चांदी के जेवरात तथा बीस हजार नकदी लेकर हो गये थे फरार
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
इकलेश शर्मा
कठूमर, अलवर । कठूमर थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक लूटेरी दूल्हन तथा लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे पति को ठगी तथा धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार किया है।
कठूमर थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि नदबई थाना क्षेत्र के गांव पिंगोरा निवासी धर्मवीर मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी शादी जूलाई महिने में उसके ही रिश्तेदार वीरेंद्र सिंह निवासी रेटी थाना कठूमर ने एक महिला से करायीं थी।
शादी के एक महीने बाद ही उसकी पत्नी रात्रि में सोने चांदी के जेवरात तथा बीस हजार नकदी लेकर फरार हो गयी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर बारीकी से जांच शुरू की तो सामने आया कि वीरेन्द्र सिंह उक्त महिला के साथ चार साल से लिव इन रिलेशनशिप में रहता था तथा दोनों ने ही ठगी करने का प्लान बनाया तथा अपनी रिश्तेदारी में महिला की शादी करा दी।
उक्त महिला अब तक पांच शादी कर चुकी है
इसी शक के आधार पर पिड़ित पति धर्मवीर मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
महिला मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली है
पुलिस ने लूटेरी दूल्हन तथा उसके लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले पति को गिरफ्तार किया है।