लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
कजोड़ गुर्जर
टोंक । जिले के निवाई में आज होने वाले बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में बड़ा उत्साह देखा जा रहा है। निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता बनवारी लाल यादव ,नरेंद्र कुमार जाट नहीं मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है, सुबह से मतदान होगा। निर्वाचन अधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि आज 13 दिसंबर को प्रातः है 11:00 से 4:00 तक मतदान होगा, जिसमें 97 मतदाताओं द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष का चुनाव करेंगे।
बुधवार को सचिव पद पर सत्यनारायण गुर्जर, पुस्तकालय अध्यक्ष पर विनोद चौधरी व कार्यकारिणी के पदों पर दयाराम गुर्जर, रमेश शर्मा व सतीश शर्मा को निर्विरोध चुना गया।
अध्यक्ष पद पर सीताराम शर्मा व महेश शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर रामदयाल शर्मा व किशन लाल सैनी और कोषाध्यक्ष पद पर सरोज अग्रवाल व स्वराज चौधरी मैदान में है। चुनाव को लेकर प्रतिनिधि लगातार मतदाताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।