राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर जिले में हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क  

प्रभारी मंत्री ने किया जिला विकास पुस्तिका का विमोचन

जिला स्तरीय प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान विगत एक वर्ष में हुए विकास कार्यों की प्रभारी मंत्री ने की सराहना

 मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन में नवनियुक्त कार्मिकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

जिले की मेधावी छात्राओं को वितरित की स्कूटी, साईकिल व टूलकिट

भीलवाड़ा। (विनोद सेन) राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ गुरूवार को प्रातः ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ (रविराज) के साथ जिले में आगाज हुआ। इसके पश्चात समारोह में जिला स्तर से प्रभारी मंत्री डॉ0 मंजू बाघमार ने जिलेभर के नव चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान कर कार्मिकों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेशित की।

प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिला विकास पुस्तिका का किया विमोचन-

नगर निगम परिशद में जिला प्रशासन व सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग भीलवाड़ा द्वारा जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिला प्रभारी मंत्री ने विगत 1 वर्ष में हुए विकास कार्यों की झलक प्रस्तुत करती विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर विगत एक वर्ष में जिले में हुए विकास कार्यां की सराहना की। जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रदर्शनी के माध्यम से जिले में हुए कार्यों व नवाचारों की जानकारी दी।

हाउनहॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार, विधायक गोपाललाल शर्मा, विधायक उदयलाल भडाणा, विधायक अशोक कोठारी, महापौर राकेश पाठक, जिला कलक्टर नमित मेहता व जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाडा आदि अतिथियों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here