लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा। (सत्यप्रकाश मयंक)
शहर के संत सुंदर दास सेवा सदन में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। गीता जयंती महोत्सव समिति के रमेश जागिड ने बताया कि श्री चारभुजा नाथ गीता सत्संग मंडल के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। इसके बाद अष्टााशश्लेकी गीता का संगीतमय वाचन एवं हरि नाम कीर्तन किया गया।कार्यक्रम में संत बालक दास जी महाराज गोपाल आश्रम न्याणा अलवर के द्वारा भगवत गीता पर प्रवचन दिए गए। उन्होंने कहा कि मद् भागवत गीता के उपदेशों को अपने जीवन में उतारने से मानव जीवन का कल्याण संभव है। सन्त महाराज का समिति द्वारा माला व दुपट्टे से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालु भक्त भक्ति रस में डूबे रहे। सांयकाल भगवान को भोग लगाकर भक्तों को पंगत प्रसादी जमाई गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शंकर लाल ठाडा, बलभद्र सिंह, रामस्वरूप रेवाल,सीताराम शर्मा, गोपाल गगरानी, रामलाल सैनी,लोकेंद्र सिंह,राधाकिशन धाकड,बालकिशन शर्मा,सहित अनेक लोगों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष श्रद्धालू मौजूद थे ।