लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)
उपखंड क्षेत्र के बनेठा स्थित राउमावि में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य स्वयंसेवक एवं सन्देश वाहक लियाकत अली ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले शारीरिक एवं आर्थिक नुकसान के बारे में जानकारी दी। इस दौरान टोंक निवासी लियाकत अली पुत्र गुलाम मोहम्मद शेख ने गुटका, पान, सुपारी, जर्दा, धूम्रपान, शराब तथा अन्य मादक पदार्थों का सेवन करने से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए इन व्यसनों से दूर रहने साथ ही अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों से आग्रह किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य संजय महावर ने विद्यार्थियों को अच्छे स्वास्थ्य, एवं निरोगी काया पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशामुक्त अभियान के अन्तर्गत नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान व्याख्याता किशन लाल चौधरी, डॉ लादू राम बैरवा, विजय राजन, पुष्पेन्द्र सुवालका, संजना मीणा, अध्यापक चेतन जैन,आशीष धाबाई, हेमचंद जैन, कमलेश मीणा, पुस्तकालय अध्यक्ष आशीष धाबाई, पीटीआई सुरेश कंवरिया, संजय सेन,रामस्वरूप माली, अनिल मिश्रा सहित कई अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।