लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
— मौहल्ला रैगरान स्कूल में स्वेटर वितरण
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। फुलेरा विधायक विद्याधर सिंह चौधरी ने कहा कि यदि हमने शिक्षा के लिए कुछ नहीं किया तो सब व्यर्थ है।
ये बात विधायक चौधरी ने रविवार को पढ़बो गढ़बो बढ़बो फाउंडेशन द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मौहल्ला रैगरान किशनगढ़ रेनवाल में आयोजित स्वेटर वितरण कार्यक्रम में कही।
पढ़बो गढ़बो बढ़बो फाउंडेशन के संस्थापक नवोदयन रामकुमार ने बताया कि मुख्य अतिथि फुलेरा विधायक चौधरी ने स्कूल की स्थिति देखते हुए तत्काल रूप से स्कूल के बरामदे के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत करवाएं।
माननीय विधायक जी चौधरी ने बताया कि अगर हम शिक्षा के लिए कुछ नहीं कर सकते फिर हमारी राजनीति बेकार है। पिछले 18 सालों से मौहल्ला रैगरान में स्कूल की ये जो स्थिति बनी हुई है। अभी तक के जनप्रतिनिधियों ने ध्यान क्यों नहीं दिया। शिक्षा के लिए किसी भी राजनीतिक पार्टी की हमें जरूरत नहीं है, यह नन्हे मुन्ने बच्चों के भविष्य की बात है। जब तक हम इन्हें मजबूत नहीं करेंगे, तब तक हमारी शिक्षा की नींव मजबूत नहीं होगी। यही नीवं हमारे राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। इस दौरान पढ़बो गढ़बो बढ़बो सायंकालीन पाठशाला की शिक्षिका सरोज खटनावलिया का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बजरंगबली मनोहर ने बताया कि मौहल्ला रैगरान स्कूल के लिए हर संभव हर सहायता के लिए में हमेशा तैयार हूं।
कार्यक्रम में विधायक विद्याधर सिंह चौधरी, विशिष्ट अतिथि बजरंगबली मनोहर, नगर पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश मनोहर, शिक्षाविद रामनिवास मौर्य, गिरधारी उजैनिया, राजेंद्र बोकोलिया, विष्णु मनोहर, दिनदयाल बोकोलिया, पुरुषोत्तम खांडेकर, मुकेश उज्जैनिया सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।