लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
कोटा । लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला और ऊर्जा मंत्री हीरालाल लाल नागर से मिलकर 24 बर्षो से चली आ रही इन्टर डिस्कॉम तबादलों पर 14 नवंबर 2024 को जारी आदेश को जल्द इम्पलिमेंट करवाने के लिए मुलाकात कर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। ओम बिरला ने मुख्यमंत्री को लिखा एंव ऊर्जा डिस्कॉम अध्यक्ष आरती डोगरा को इन्टर डिस्कॉम तबादलों की समस्या का जल्द समाधान कराने के निर्देश दिये। इस मौके पर इन्टर डिस्कॉम संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामकेश मीना व अन्य पदाधिकारी एंव हाडौती क्षेत्र से बड़ी संख्या में बिजली कर्मचारी उपस्थित रहें।
आपको बता दें कि डिस्काउंट कर्मचारी तबादलों की मांग को लेकर पिछले 24 सालों से संघर्षरत है। हाल ही में विभाग के द्वारा आदेश दिए गए हैं लेकिन अनुपालना नहीं होने के कारण कर्मचारियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।