विद्यानगर में अपना घर ढूंढने आया पैंथर

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

 

जयपुर।  शहर के विद्याधर नगर इलाके मे लेपर्ड के आने से हड़कंप मच गया । पैंथर गार्डन से निकलकर अपार्टमेंट में पहुंच गया और वहां से सड़क पर आ गया । तेंदुए ने तीन लोगों पर हमला भी कर दिया। लोगों की सूचना पर पुलिस, वन विभाग और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई।  तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। डेप्युटी कंजरवेटर आफ फॉरेस्ट जगदीश गुप्ता ने बताया कि विद्याधर नगर में लेपर्ड की मूवमेंट की जानकारी आई है । दरअसल विद्याधर नगर इलाका नाहरगढ़ वन क्षेत्र का एक हिस्सा है। ऐसे में यहां लेपर्ड भोजन या पानी की तलाश में कई बार मूवमेंट करता है। लेकिन पहली बार वह रियासी इलाके में घुसा है। इससे पहले भी झालाना, मालवीय नगर ,ओटीएस, गोपालपुरा, तक भी लेपर्ड ने मोमेंट किया है।

इन पर किया हमला

पैंथर ने सड़क से गुजर रहे रफीक पर हमला कर दिया जिससे हाथ में चोट आई है। पैंथर ने लालगढ़ पहले अपार्टमेंट के चौकीदार को भी पंजा मार दिया, फिर लालगढ़ अपार्टमेंट से निकलकर बालाजी टावर में पहुंच गया। जहां वन विभाग के कर्मचारी उसे ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश कर रहे हैं ।अब तक लेपर्ड सड़क पर तीन बार आ चुका है। भीड़ देखकर लेपर्ड पास मैं फ्लैट और गार्डन एरिया में भाग जाता है लोगों का शोर सुन कर दी वह चमक जाता है।

जंगल में लोगों ने कंक्रीट का जंगल खड़ा किया

सालों पहले तक आमागढ़ ,झालाना और नाहरगढ़ वन क्षेत्र लेपर्ड का पसंदीदा इलाका रहा है ।झालाना में अब भी सबसे ज्यादा लेपर्ड है। नाहरगढ़ में भी है। विद्याधर नगर का इलाका नाहरगढ़ से जुड़ा हुआ रहा है और ऐसे में जो नाहरगढ़ में लेबर है वह कई बार विद्याधर नगर जाते हैं भले ही विद्याधर नगर में बड़ी-बड़ी बिल्डिंग खड़ी हो गई हो लेकिन यह पैंथर  का अपना इलाका है । इसलिए मोमेंट हो सकता है, सभी को सहयोग करना चाहिए। तेंदुए  को देखकर शोर नहीं मचाना चाहिए। जल्दी ही टीम उसे पकड़ लेगी क्योंकि हल्ला मचाने पर पेंशन पर भड़क सकता है।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here