चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक बने मीणा समाज के निर्विरोध अध्यक्ष
जनजाति मीणा विकास समिति के डॉ आरपी मीणा निर्विरोध अध्यक्ष बने।
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
इकलेश शर्मा की रिपोर्ट
कठूमर ,खेड़ली । क्षेत्र के समस्त जनजाति मीणा विकास समिति की बैठक समीपवर्ती ग्राम पंचायत भनोखर में निम्वकाचार्य आश्रम में आयोजित हुई,
जिसमें मीणा समाज के विकास तथा कुरितियां दूर करने तथा एकता पर चर्चा हुई। जिसके बाद समाज के काफी संख्या में पंच पटेलों, गणमान्य लोगों की मौजूदगी में जनजाति मीणा विकास समिति के अध्यक्ष पद के लिए प्रक्रिया शुरू हुई ,जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक तथा ग्राम पंचायत कुट्टीन साबदास निवासी डॉ आरपी मीणा को सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया।
इस अवसर पर कठूमर नगरपालिका अध्यक्ष शेर सिंह मीणा,प्रकाश रामपुरा, नंदकिशोर मीणा,लक्ष्मण मीणा,सुरेश चंद मीणा आर ए एस,पीडी मीणा, जगदीश मीणा,छुट्टन मीणा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से मीणा समाज के प्रतिनिधि ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस मौके पर निर्विरोध अध्यक्ष संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डॉ आरपी मीणा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता समाज के युवाओं को एकजुट करना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने तथा मृत्यु भोज पर रोक,दहेज प्रथा पर रोक आदि पर समाज में नवाचार लाकर समाज का विकास करना रहेगा। आर. पी मीणा को अध्यक्ष बनने पर मीणा समाज के लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।