डेयरी बूथ आवंटियों की समस्याओं को लेकर मीटिंग संपन्न
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर । जयपुर डेयरी बूथ संघर्ष एवं प्रबंध समिति के तत्वाधान में आज सेंटर्लपार्क में गहलोत सरकार में आवंटित की गई डेयरी बूथ को स्थापित करने से संबंधित सभी समस्याओं को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा पवार एवं कोषाध्यक्ष गणेश राव की अध्यक्षता में आयोजित इस मीटिंग में सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया ,जिसमें डेयरी के पैसे जमा होने के उपरांत भी डेयरी बूथ नहीं लगाने देने ,व अन्य व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण को नहीं छोड़ने, डेयरी बूथ लोकेशन गूगल मैप्स से मैच नहीं खाने, उपद्रवियों द्वारा डेयरी बूथों को नुकसान पहचाने ,डराने अथवा धमकियां देने आदि समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर सिविल लाइन जोन के लिए नए अध्यक्ष नंदकिशोर पालीवाल व उपाध्यक्ष योगेश राव को मनोनीत कर संघर्ष को गति देने की बात कही गई।
सभी सदस्यों द्वारा यह भी तय किया गया कि अगर सरकार उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार नहीं करेगी तो स्वायत शासन मंत्री व मेयर नगर निगम को जल्दी ज्ञापन देकर उनसे समाधान की मांग की जाएगी।