खेत पर लगे ट्रांसफार्मर से आया करंट की चपेट में, सरमथुरा उपखंड में हल्लूकापुरा गांव की है घटना
सरमथुरा , धौलपुर न्यूज
मोहित गर्ग की रिपोर्ट
सरमथुरा। थाना क्षेत्र में एक किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। झिरी ग्राम पंचायत के गांव हल्लू का पुरा में हुई किसान की मौत के बाद उसके शव को सरमथुरा अस्पताल लाया गया, जहां रविवार को पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। झिरी ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि संजू सिंह ने बताया कि हल्लू का पुरा गांव का रहने वाला किसान रामवीर पुत्र लखपत गुर्जर अपने खेत पर खेती-बाड़ी का काम कर रहा था। इसी दौरान खेत के पास लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से करंट फैल गया। करंट की चपेट में आने से किसान मौके पर झुलसकर बेहोश हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से किसान को सरमथुरा अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करते हुए शव मॉर्चुरी में रखवा दिया।घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर अस्पताल में पहुंची पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई शिकायत पर मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया। मृतक का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।