लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। ग्रह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम एवं केबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने क्षेत्र के समरावता गांव के लोगों को कहा है कि 13 नवम्बर को उपचुनाव मतदान के दिन उपजे विवाद में हुए ग्रामीणों का जो नुकसान हुआ है उसका सर्वे करवाया जा रहा है ।जिसका मुआवजा दिया जायेगा ।दोनों मंत्रीयों ने समरावता गांव में पहुंच कर ग्रामीणों से संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली साथ ही गाँव मे घूमकर लोगों के हुए नुकसान को देखा ।इसके बाद स्कूल परिसर में ग्रामीणों से बात की ।उन्होंने कहा कि गाँव के जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।उनसे वह जेल में मिलकर आए हैं ।जेल प्रशासन को कहा गया है जो लोग बंद हैं उन्हें परिजनों से मिलने दें ।उन्होंने घायलों से बातचीत की ।
उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि 13 नवम्बर की घटना में मोटरसाइकिल ,वाहन जलने , मकानों में टूटफूट का ग्रामीणों का जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई पहली बार यह सरकार करेगी ।समरावता को देवली उपखंड से हटाकर उनियारा उपखंड में यथावत रखे जाने की मांग के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया है ।उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का जो नुकसान हुआ है उसकी सूची बनाकर भिजवा दें ।सभी को उचित मुआवजा दिया जाएगा ।साथ ही समरावता में एक सामुदायिक भवन एवं गांव के तालाब के कायाकल्प करवाने का भी आश्वासन दिया ।उन्होंने ग्रामीणों से गांव में शांति बनाए रखने तथा बाहर के किसी लोगों को नही आने देने को कहा ।कुछ युवकों ने मंत्रियों से मतदान के दिन उपस्थित मालपुरा एस डी एम ,कलेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध मामले दर्ज करवाने की मांग की साथ ही इसके लिए लिखित आश्वासन देने को कहे जाने की बात पर मंत्रियों ने कहा कि अभी आचार संहिता लगी हुई है ।ऐसे में लिखित आश्वासन नही दिया जा सकता ।इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता ,पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल , डॉ विक्रम सिंह गुर्जर आदि मौजूद थे ।