क्षैत्रीय सांसद व केबिनेट मंत्री ने किये कई विकास कार्यो का उद्घाटन एवं षिलान्यास
प्रतापगढ़। (प्रियंका माहेश्वरी) नगर परिषद प्रतापगढ़ में दिपावली मिलन समारोह का आयोजन चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ संसदीय क्षैत्र के सांसद सी.पी. जोषी एवं राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री हेमन्त मीणा के मुख्यआतिथ्य मे आयोजन किया गया।
दिपावली मिलन समारोह कार्यक्रम में प्रतापगढ़ शहर के विकास के कई कार्यो का उद्घाटन एवं षिलान्यास सांसद माननीय सी.पी. जोषी एवं केबिनेट मंत्री हेमन्त मीणा द्वारा किया गया जिसमे वार्ड नम्बर-25 मे हाईमास्क लाईट लगाना, स्वर्गीय सुमित्रा मीणा सर्कल, गुप्तगंगा एनिकट का निर्माण कार्य, अंहिसा नगर मे सामूदायिक भवन, इन्दिरा रसोई निर्माण कार्य, गोतम नगर एनिकट पर विभिन्न विकास कार्य, देवगढ़ दरवाजा मे वीर पन्नाधाय सर्कल, अषोक नगर मे श्रीराम चैराहा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पालीवाल गली मे चार दिवारी निर्माण एवं पूर्व निर्मित दिवार की उंचाई बढ़ाना, दिपेष्वर महादेव के पास रिटेनिंग वाॅल चबुतरा मरम्मत व फर्सी एवं शौचालय निर्माण कार्य के करोड़ो रूपये के कार्याें का उद्घाटन एवं षिलान्यास सांसद माननीय सी.पी. जोषी एवं केबिनेट मंत्री हेमन्त मीणा व नगर परिषद सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर द्वारा किया गया ।