चूड़ियां हाथ में लेकर सड़कों पर उतरी महिलाएं, रैली निकालकर थाने पर किया प्रदर्शन

0
- Advertisement -

लोक  टुडे न्यूज नेटवर्क

जाहजपुर के बाजार आज भी बंद  धरना  जारी

भीलवाड़ा। ( विनोद सेन ) शाहपुर जिले के जाहजपुर कस्बे में जलझूलनी ग्यारस के उपलक्ष में पीतांबर राय  केबेवांन के ऊपर हुए पथराव के बाद ऊपजा तनाव और हिंदू संगठनों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विश्व हिंदू परिषद वह पीतांबर राय न्याय संगत समितिके आह्वान पर दिया जा रहा है धरना जो आज भी जारी रहा।  वहीं कस्बे की महिलाएं भी इस आंदोलन में  उतर गई ।  सैकड़ो महिलाओं ने आज हाथ में चूड़ियां लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।   रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। महिलाओं ने चूड़ियां हाथ में लेकर जाहजपुर थाने पूछी जहां पर नारेबाजी करते हुए चूड़ियों को में न‌गेट पर ही फेंक दी । जाजपुर के बाजार पूर्णतया  बंद रहे।  पुलिस प्रशासन लगातार आंदोलनकारियों से वार्ता कर रहा है ,किंतु अभी तक कोई सफलता नहीं मिली । विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री एडवोकेट शशिकांत पथरिया बजरंग दल के जिला संयोजक श्याम लाल गुर्जर ,पीतांबर राय समिति के दीपक कुमार गुजराती ,एडवोकेट जितेंद्र सिंह  मीणा आदि ने कहा कि मांगे नहीं मानने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।  शाहपुरा  भीलवाड़ा जिला भी बंद कराया जाएगा वहीं दूसरी और आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े  बंदोबस्त किए हैं।  जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव द्वारा स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।  वही एस पी राजेश कुमार आर्य व  डीवाईएसपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल कस्बे में तैनात है।  उल्लेखनीय है कि 14 सितंबर को पीतम राय जी के बेवान पर पत्थरबाजी की घटना को लेकर कस्बे में राम रेवड़ियों का जल विहार नहीं हो सका, अभी भी किले पर स्थित  कल्याण जी के मंदिर पर पीतांबर श्याम जी  का बेवान विराजमान है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here