खान, परिवहन एवं पुलिस विभाग की मिलीभगत से करोड़ों की अवैध बजरी की रोजाना हो रही कालाबाजारी : पूर्व मंत्री खाचरियावास

0
- Advertisement -

 

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,। (आर एन सांवरिया) कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पूरे राजस्थान में रोजाना करोड़ों की बजरी का अवैध खनन हो रहा है । अवैध खनन करने में माइनिंग विभाग, पुलिस, परिवहन विभाग और भाजपा सरकार के बडे नेताओं की मिली भगत है । पिछले 10 महीने में पहले बजरी का अवेध खनन करने वालों को डराया गया उसके बाद जब सबका लेन-देन तय हो गया उसके बाद लगातार रोजाना बजरी का अवेध खनन हो रहा है और दाम भी सातवें आसमान पर है, ऐसे में आम आदमी परेशान है क्योंकि उसको महंगी बजरी लेनी पड़ रही है जिन रास्तों से अवेध बजरी लेकर वाहन गुजरते हैं उन सभी थानों में परिवहन विभाग के अधिकारियों को मोटी बंधी दी जाती है इस काम में भाजपा के सरकार में बैठे हुए बड़े नेता भी शामिल है यह कारण है कि सरकार ने आंखें बंद कर रखी है ।खाचरियावास ने कहा कि राज्य सरकार को तुरंत प्रभाव से बजरी का अवेध खनन बंद करके भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना चाहिए जिससे आम जनता को सस्ती बजरी मिल सके और बजरी का अवेध खनन रुक सके । खाचरियावास ने कहा कि खान विभाग मुख्यमंत्री जी के पास है इसलिए उनको अवेध बजरी के खनन को बंद करके सभी विभागों के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर जनता को सस्ती बजरी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करनी होगी।

- Advertisement -
Previous articleराइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के लिए
Next articleसचिन पायलट की सभा आज
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here