लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,।(आर एन सांवरिया)कांग्रेस सरकार ने सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए पांच हजार युवाओं को युवा मित्र के तौर पर रोजगार दिया था लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने उन्हें हटा कर बेरोजगार कर दिया यह पांच हजार युवा और उनके परिवार लंबे समय से सरकार से बहाली की मांग करते हुए आंदोलनरत हैं, इस दीपावली भी इन्होंने काली दीपावली मनाई। अब राजस्थान में हो रहे उपचुनावों में इन बेरोजगार युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है, उपचुनावों के हर चुनाव क्षेत्र में जाकर भाजपा नेताओं से बहाली की मांग कर रहे है इसी कड़ी में दौसा में प्रचार करने आए कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर,पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी हो या फिर रामगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह हो या जय आहूजा हो इन को अपनी बहाली के ज्ञापन सौंप रहे है साथ ही चेतावनी भी दे रहे है के बहाली नहीं तो वोट नहीं अब देखना यह होगा कि भाजपा सरकार इनकी मांग पर क्या एक्शन लेती हैं और यह बेरोजगार युवा मित्र कितना उप चुनावों को प्रभावित कर पाते है।पर फिलहाल बेरोजगार युवा आक्रोशित हो रहे है और अपनी बहाली की लगातार मांग कर रहे है। पर सरकार की तरफ से इनकी कोई सुनवाई होती नहीं दिख रही हैं।
उप चुनाव में भाजपा को कितना नुकसान होगा युवा मित्रो के आंदोलन से, क्या सरकार इनकी सुनेगी
- Advertisement -
- Advertisement -