दौसा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का सर्व समाज ने किया स्वागत-अभिनंदन
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,।(आर एन सांवरिया) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को दौसा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन में जनसभा की तो वहीं दूसरी ओर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चुनावी चर्चाएं भी की। राठौड़ ने सर्वसमाज की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक ओर विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, जिसने समाज के हर वर्ग, हर समुदाय के लिए कार्य किया। दूसरी ओर ऐसी पार्टी है जिसने केवल वोट बैंक की राजनीति को बढ़ावा दिया। भाजपा ने अल्पसंख्यक वर्ग की चिंता की और उनको रहने के लिए आवास दिया, मुस्लिम बहनों के लिए तीन तलाक समाप्त करवाया। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीब, किसान, मजदूर, युवा और महिलाओं के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई है, फिर चाहे वो किसी भी वर्ग या समुदाय का ही क्यों ना हो।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने आज तक मुस्लिम भाई-बहनों का भला नहीं किया जबकि भाजपा उनकी चिंता कर रही है। समाज के अल्पसंख्यक वर्ग को कांग्रेस की दुकान को बंद करने की जरूरत है। कांग्रेस डरा-डरा कर अल्पसंख्यकों के वोट ले रही है, लेकिन अब जागरूक होने की आवश्यकता है। आज जरूरत है उस पार्टी के साथ जुड़ने की जो हर वर्ग के साथ हर समुदाय के विकास और उत्थान के लिए कार्य करें। प्रतिस्पर्धा के इस युग में उस पार्टी का चयन करना चाहिए जो आमजन की सेवा के लिए कार्य करें। भाजपा में सेवा और हर वर्ग के लिए विकास पर कार्य किया जाता है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि उपचुनावों में हमसभी को एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करना है और मतदान कराना है। केंद्र में भाजपा सरकार और राज्य में भी बहुमत के साथ भाजपा सरकार चल रही है, लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए हम सभी को भाजपा के प्रत्याशी को जीताकर विधानसभा भेजना है जो आम जनता की आवाज बन सके और क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर सकें। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार जन हितैषी योजनाओं को लागू कर रहे है। इन योजनाओं का क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में लाभ मिल सकें, इसके लिए हमें एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करना होगा। सर्व समाज स्वागत कार्यक्रम में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती, कन्हैया लाल मीणा, महेंद्र तिवारी, जिला महामंत्री आलोक जैन सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।