लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत )। हिंदुओं के सबसे पावन और बड़े त्योहार दीपावली महापर्व पर विहिप एवं बजरंग दल द्वारा विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसी के तहत धनतेरस को शहर में भी अपेक्षित वंचित वर्ग, घुमक्कड़ जाति, गरीब लोगों एवं सभी जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री वितरित करने के साथ ही भोजन भी कराया गया। विश्व हिंदू परिषद के बाबूलाल जोगीदास ने बताया कि इस भोजन वितरण आयोजन के लिए एक दिन पहले कस्बे एवं आसपास कि कच्ची बस्तियों में घर घर जाकर ऐसे लोगों की गणना की गई। इसके बाद मस्त महादेव मंदिर में कार्यकर्ताओं ने भोजन तैयार किया। इस पावन पर्व पर किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को भूखा रहना ना पड़े, इसके लिए उचित ढंग से बने भोजन को उनके निवास पर जाकर खिलाया जा रहा है। साथ ही दिपावली के लिए भोजन सामग्री बनाने के लिए पैक्ड पैकेट भी दिए गए।
इस दौरान बाबूलाल जोगीदास, भंवरलाल कुमावत, विशाल धुवारिया, दुर्गेश रणवा, रामनिवास खटनावलिया, रामनारायण अनावडिया, दिनेश शर्मा, प्रेमचंद मुंडोतिया, रामकृष्ण कुमावत, अभिषेक शर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दी।