मक्का के कट्टो के नीचे भरकर ले जा रहे थे 409 किलो डोडा चुरा,पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

0
- Advertisement -

 

लोकटूडे न्यूज़ नेटवर्क
माण्डलगढ़(केसरीमल मेवाड़ा) श्री धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा जिले में मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, इसी कम मे श्री पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, एवं श्री बाबूलाल आर.पी.एस. वृत्ताधिकारी माण्डलगढ़ के दिशा निर्देशानुसार चन्द्रप्रभात उ.नि. थानाधिकारी थाना माण्डलगढ़ के नेतृत्व मे टीम गठित की गई व
आज शनिवार को पुलिस थाना मांडलगढ़ द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर अमरतिया गांव के पास नाकांबदी के दौरान बेगु जिला चितौडगढ़ की तरफ से एक पिकअप सफेद रंग की आती दिखाई दी जिसके चालक द्वारा बावर्दी जाप्ता व नाकांबदी देखकर नाकाबंदी से कुछ दुरी पर पीकअप को रोककर चालक व खलासी साईड बैठा हुआ व्यक्ति पीकअप से उत्तर कर भागने लगा जिस पर जाप्ता की सहायता से चालक पकडा तथा खलासी साईड बैठा व्यक्ति अधेरे का फायदा उठाकर जगल मे भाग गया पकडे हुए व्यक्ति को नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पवन कुमार पिता हरिचन्द उम्र 32 साल जाति सुनार निवासी नई आबादी अभोहर थाना फाजिल्का पंजाब होना बताया तथा भागने वाले का साथी का नाम कलवंतर उर्फ जगदीप उर्फ दीप सिख उम्र करीब 30 साल निवासी लुहारा थाना मलोट पंजाब होना बताया। पकडे गये पवन कुमार को पीकअप मे भरे सामान बाबत पूछा तो टालमटोल करने लगा जिस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पिकअप को चैक किया तो पिकअप में उपर की तरफ मक्के के 30 कटटो में 985 किलो 840 ग्राम मक्का भरे हुए तथा पिकअप में मक्का के कटटो के नीचे की तरफ काले प्लास्टिक के 21 कटटो में कुल 409 किलो 390 ग्राम अवैध डोडा चुरा भरा हुआ पाया जिस पर नियमानुसार अवैध अफीम डोडा चुरा को जब्त किया जाकर घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप को जब्त किया गया तथा मुल्जिम पवन कुमार को गिरफतार कर थाना मांडलगढ पर प्रकरण संख्या 224/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया।कार्यवाही के दौरान चन्द्र प्रभात उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना मांडलगढ़,जगदीषचन्द्र हैड कानि, गिरधारी लाल कानि.,मनोज कानि., कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार,सुन्दरलाल कानि.का विशेष योगदान इस कार्यवाही में रहा। पुलिस ने आरोपी पवन कुमार पिता हरिचन्द उम्र 32 साल जाति सुनार निवासी नई आबादी अभोहर थाना फाजिल्का पंजाब को गिफ्तार कर कार्यवाही शुरू की है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here