भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खींवसर, संलुबर और चौरासी विधानसभा उपचुनाव में जनसभा को किया संबोधित
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,।(आर एन सांवरिया) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज खींवसर, संलुबर और चौरासी विधानसभा उप चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने खींवसर से भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा, संलुबर से शांति देवी मीणा और चौरासी से कारीलाल ननोमा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के प्रत्याशी को भारी बहुमत के साथ विजय दिलाकर विधानसभा में भेजने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में विकास के कार्य करवाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजन करने का कार्य किया है। भाजपा सरकार खनिज बाहुल्य क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए राइजिंग राजस्थान के तहत अकेले संलुबर विधानसभा क्षेत्र में 250 करोड़ के 6 एमओयू साइन किए गए है। भाजपा सरकार की प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना है। वहीं दूसरी ओर महिलाओं के उत्पीडन, गुंडागर्दी और अपराध पर लगाम लगाने का भी कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के लोग समाज को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम करते है, झूठी बातें करके आमजन को बरगलाने का काम करते है लेकिन अब कांग्रेसियों की चाल नहीं चलेगी, आमजन उनके इरादे पहचान गया है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जो समाज को युवा, महिला, किसान और मजदूर वर्ग में विभाजित कर उनके कल्याण, उत्थान के लिए योजनाएं लागू कर रहे है। प्रदेश में भाजपा सरकार ने पहले ही साल 1 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया, 33 हजार नियुक्ति पत्र दिए, 90 हजार भर्तियों को कैबिनेट ने स्वीकृति दी, 2 साल का भर्ती कैलेंडर जारी किया और 5 लाख सरकारी एवं 6 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार सजृन करने का वादा भी पूरा करेगी। भाजपा सरकार ने समय से पहले मंूग की खरीद शुरू करने का काम किया और नागौर में सबसे ज्यादा खरीद हुई। इतना ही नहीं, भाजपा सरकार ने प्रदेश की प्रमुख समस्या पानी और बिजली के लिए काम किया। किसानों के लिए सम्मान निधि देने के साथ घुमंतु और अर्द्ध घुमंतु वर्ग के लिए आवास सुविधा दी गई। महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट को विकसित करने का काम किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग आम जनता के जज्बातों से खिलवाड़ करते हुए एक-दूसरे को लड़ाने का काम कर रहे है। क्षेत्र में अंशाति फैलाने के साथ माताओं-बहनों से दुर्व्यवहार कर रहे है। लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार आपको विश्वास दिलाती है कि ये प्रदेश चलेगा तो कानून के अनुसार और किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि लोकतंत्र में जनता जनार्दन सर्वोपरि है, इस जनता जनार्दन को कुछ लोग बहलाकर विधायक या सांसद बन गए लेकिन पद पाने के बाद इन लोगों ने इस जनता जनार्दन को ही भूला दिया। अब समय आ गया है कि इन लोगों को वापस खास से आम बना दिया जाए। राठौड़ ने कहा कि चुनावों में समाज को तोड़ने वाले लोग आएंगे, कई ऐसी पार्टियां आएंगी जो धरातल पर समाज को जाति, धर्म के नाम पर तोड़ने के साथ विचलित करने का काम करेंगे लेकिन प्रदेश के साथ क्षेत्र के विकास के लिए हम सभी को दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ भाजपा के प्रत्याशी को मजबूती प्रदान करनी होगी। इसके लिए उपचुनावों में कमल के फूल पर बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को वियजश्री दिलानी होगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर है, वहीं केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहाड़ी इलाकों के विकास के लिए योजनाएं शुरू कर रहे है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार विकसित राजस्थान के लिए कार्य कर रहे है तो उपचुनावों में क्षेत्र की जनता को सक्रिय भूमिका निभाते हुए भाजपा के प्रत्याशियों को जीता कर विधानसभा भेजना होगा। उपचुनावों में कई राजनैतिक दल आएंगे, लेकिन उनके हाथ में कुछ नहीं है। ना तो उनकी दिल्ली में चलेगी और ना ही राजस्थान में चलेगी। ऐसी पार्टी समाज को तोड़ने के अलावा विकास के लिए कुछ नहीं कर पाएंगी। ऐसे में प्रदेश के साथ क्षेत्र के विकास के लिए सहभागी बनने के लिए भाजपा के प्रत्याशी के समर्थन बढ़ चढ़कर मतदान करें।