ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो दर्जन मजदूर घायल

0
- Advertisement -

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जालौन/ उत्तर प्रदेश ।( महेन्द्र कुमार गौतम)   मामला जालौन जिले के डकोर थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां मूंगफली उखाड़ने जा रही मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई।

यह हादसा तब हुआ, जब एक ट्रैक्टर ओवर टेक कर रहा था, तभी अचानक सड़क पर गाय आ गई, जिससे ट्रैक्टर ट्राली आगे जा रहे अल्टीनेटर लगे ट्रैक्टर से टकरा गई और ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर पलट गई। जिससे इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार लगभग दो दर्जन मजदूर घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, साथ ही सभी घायलों का उरई के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी उरई उमेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 19 मजदूरों को चोटें आई हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर है और इलाज जारी है।

  1. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, साथ ही सभी घायलों का उरई के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी उरई उमेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 19 मजदूरों को चोटें आई हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर है और इलाज जारी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here