लोक टुडे न्यूज नेटवर्क नसीराबाद /अजमेर। (जितेंद्र बालोत )।
खबर अजमेर जिले के नसीराबाद से हैं जहां पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को सिटी थाना परिसर में पुलिस उपाधीक्षक जनरैल सिंह, सिटी थानाधिकारी घनश्याम मीणा,सहित पुलिस कर्मियों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की । श्रद्धांजलि देते हुए पुलिस थाना परिसर में पौधारोपण किए गए।
पुलिस उपाधीक्षक जनरैल सिंह ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कहा की मैं अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले उन शहीदों को नमन करता हूं, जो अपने कर्तव्य का पालन करते हुए ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए।
वही दूसरी और जानकारी देते हुए डिप्टी जनरैल सिंह ने बताया की लद्दाख के ‘हॉट स्प्रिंग्स’ में 21 अक्टूबर 1959 को चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर किये गए हमले में 10 पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देकर हर साल 21 अक्टूबर को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ मनाया जाता है।