उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों की सराहना

0
- Advertisement -

लंदन में किया प्रवासी राजस्थानियों से संवाद

महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री ने किया निवेशकों को आमंत्रित

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

 

 लंदन।   राइजिंग राजस्थान इंवेस्टर मीट में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा  के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि वे जिस तरह से राइजिंग राजस्थान को सफल बनाने के लिए मेहनत कर रहे है, इससे निश्चित है कि हम विकसित राजस्थान 2047 के लक्ष्य की एक मज़बूत नींव रख रहे है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री  के प्रयासों का ही नतीजा है कि वे जितने भी देशों में जा रहे है,वहाँ राजस्थान में निवेश के लिए व्यवसायियों को अत्यधिक उत्साह देखने का मिल रहा है।

निवेशकों को किया आमंत्रित

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी उपस्थित निवेशकों से आवाह्न किया कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत औऱ राजस्थान दुनिया का आर्थिक और सांस्कृतिक केन्द्र बनने को तैयार है। उन्होने निवेशको से ज्यादा से ज्यादा निवेश करने की अपील करते हुए कहा कि वे भी राजस्थान आये औऱ राजस्थान की सक्सेस स्टोरी का हिस्सा बने।

प्रवासी राजस्थानियों से किया, दिया कुमारी ने संवाद

 

 उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को लंदन में आयोजित यूके इन्वेस्टर मीट के दौरान,  मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में प्रवासी राजस्थानी समुदाय से संवाद किया ।

 

उन्होंने कहा कि यूके के प्रवासी समुदाय की उद्यमिता राजस्थान में व्यापार को प्रोत्साहित कर नए रोजगार के अवसर पैदा कर सकती है और राज्य में नवाचार को बढ़ावा दे सकती है।

महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने लंदन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये । इस दौरान राजस्थान से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने भी महात्मा गांधी जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। लंदन, अमेरिका, यूके,

यूएसए महात्मा गांधी और डॉ भीमराव अंबेडकर की कई स्थानों पर प्रतिमाएं लगी हुई है

दिया कुमारी ने कहा कि हमारी सरकार ‘विकसित राजस्थान 2047’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। ‘#RisingRajasthan’ के तहत, मैने प्रवासी राजस्थानी समुदाय से अनुरोध किया कि वे हमारे राज्य में व्यापारिक अवसरों का अन्वेषण करें और नवाचार तथा निवेश के माध्यम से विकसित राजस्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here