शिक्षा मंत्री दिलावर पर भारी पड़े , किरोड़ी मीणा

0
- Advertisement -

 शिक्षा विभाग ने किया 40 प्रिंसिपलों के तबादले

किरोड़ी मीणा के एतराज के बाद तबादले हुए निरस्त

40 में से 39 प्रिंसिपल थे दौसा जिले के

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर । (विशेष संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राइजिंग राजस्थान के लिए जर्मनी और यूके के दौरे पर है और पीछे से शिक्षा विभाग ने टीचर्स के तबादले कर खेल कर दिया । जिससे एक बार फिर से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और आपदा प्रबंधन मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा आमने-सामने है । हालांकि दोनों में से किसी ने भी कोई बयान जारी नहीं किया ।   टीचरों के तबादले को लेकर पहले भी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा के बीच की तल्खी सबको पता है।  आज भी माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी के निर्देश पर प्रदेश में मात्र 40 प्रिंसिपलों की तबादरी किए गए ।

40 में से 39 टीचर दौसा जिले के

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिन 40 प्रिंसिपलों के तबादले किये उनमें से 39 प्रिंसिपल दौसा जिले के थे।  माना जा रहा है कि यह सब  दोसा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए किए गए थे, जिस पर नाराजगी जताते हुए प्रिंसिपलों ने इस आदेश की कॉपी डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को भेजी और एतराज जताया । डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने तबादला ऑर्डर देखने के साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी को एक पत्र लिखा और तबादलों पर रोक लगाने की मांग की।

किरोड़ी मीणा के पत्र के 3 घंटे बाद ही निरस्त हुए ट्रांसफर

 डॉक्टर किरोडी लाल मीणा की चिट्ठी के 3 घंटे बाद ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक का आशीष मोदी को एक नया आदेश निकलना पड़ा। आशीष मोदी ने कहा कि हाल ही में किए गए तबादले निरस्त किए जाते हैं । यदि फिर भी किसी ने इन्हीं 3 घंटे के दौरान कहीं पर ज्वॉइन भी कर लिया हो ,तो वह पुराने पद पर ही कार्य करें।  हालांकि आदेश तो निरस्त हो गए, लेकिन इस तमाम कार्रवाई में सरकार की किरकिरी  जरूर हुई। लोगों को और विरोधियों  को भी कहने का अवसर मिल गया कि इत तबादलों को लेकर पूर्व में ही डॉक्टर किरोडी लाल मीणा एतराज जाता चुके थे और उन्होंने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से कहा था कि दोसा जिले में होने वाले तबादलों  के बारे में उनसे जरूर चर्चा की जाए ।माना जा रहा है कि उसे समय तो मदन दिलावर ने तबादलों पर रोक लगा दी थी, लेकिन अभी विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए बगैर डॉक्टर किरॉलर मीना से चर्चा किये ही यह आदेश आशीष मोदी ने निकाल दिए।   डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने सीधे आशीष मोदी को ही पत्र लिखा और तबादलों को स्थगित करने और निरस्त करने की मांग की। जिस पर आशीष मोदी ने उन्हें तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया।

रोक के बावजूद कर दिये प्रारंभिक शिक्षा विभाग में तबादले

सबसे खास बात है कि प्रारंभिक शिक्षा में तबादलों पर बैन लगा हुआ है लेकिन इसके बावजूद प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने 90000 शिक्षकों में से मात्र 8 थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले कर दिए ,यह सारा खेल शिक्षा विभाग ने किया, जिसका डॉक्टर मीणा ने विरोध किया। जाहिर सी बात है कि डॉक्टर मीना लोगों के हक और हक्कू की बात उठाते हैं। ऐसी स्थिति में जब उन्होंने पहले ही एतराज जताया  था तो फिर शिक्षा विभाग को आखिरकार इतनी जल्दी क्या थी कि यह तबादले किये और फिर निरस्त भी करने पड़े।  अब विपक्ष को तो उंगली उठाने का मौका दे दिया । टीचरों का कहना है कि वह अपना काम कर रहे हैं । शिक्षा विभाग में जानबूझकर दौसा जिले को टारगेट किया और सिर्फ वहीं पर तबादले किये जो सरासर गलत है।  हमने डॉक्टर  मीना से शिकायत की जिस पर उन्होंने न्याय दिलाया हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here