रिलायंस इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 9.4 फीसदी बढ़कर 16,563 करोड़ रुपए पहुंचा

0
- Advertisement -

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली।  रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9.4 प्रतिशत की तिमाही वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 16,563 रुपए करोड़ हो गया, जो पिछली तिमाही में 15,417 करोड़ रुपए था। हालांकि, परिचालन से प्राप्त आय मामूली गिरावट के साथ 2.35 लाख करोड़ रुपए रही, जो पिछली तिमाही में 2.36 लाख करोड़ रुपए थी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, मुकेश डी. अंबानी ने परिणामों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि इस तिमाही में रिलायंस ने अपने विविध व्यापार पोर्टफोलियो की मजबूती को फिर से साबित किया है। डिजिटल सेवाओं और अपस्ट्रीम व्यवसाय में मजबूत वृद्धि ने हमारे व्यवसाय की कमजोरियों को आंशिक रूप से संतुलित किया है, जो वैश्विक मांग-आपूर्ति असंतुलन से प्रभावित रहा है।”

डिजिटल सेवाओं का महत्वपूर्ण योगदान

रिलायंस जियो का प्रदर्शन इस तिमाही में खासा उल्लेखनीय रहा। जियो प्लेटफॉर्म्स, जो कंपनी की सभी डिजिटल सेवाओं को संचालित करता है, का शुद्ध मुनाफा 6,536 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। डिजिटल सेवाओं में वृद्धि मुख्य रूप से जियो के औसत मासिक राजस्व में 7.4 प्रतिशत की सालाना वृद्धि से हुई है, जो हाल ही में की गई टैरिफ बढ़ोतरी का परिणाम है। कंपनी ने बताया कि टैरिफ बढ़ोतरी का पूरा असर आने वाले 2-3 तिमाहियों में देखने को मिलेगा।

जियो ने 5जी सेवाओं में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है। रिपोर्ट के अनुसार, 148 मिलियन उपभोक्ता पहले ही 5जी सेवा में अपग्रेड कर चुके हैं, और यह सेगमेंट रिलायंस जियो के कुल वायरलेस डेटा ट्रैफिक का 34 प्रतिशत योगदान करता है। कंपनी ने यह भी बताया कि हाल ही में लॉन्च की गई जिओ एयर फाइबर सेवाओं की वजह से होम ब्रॉडबैंड सेगमेंट में तेज़ी से विकास हो रहा है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ध्यान

रिलायंस डिजिटल सेवाएं देश भर में गहन तकनीकी समाधान प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं और हर भारतीय को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फायदे पहुंचाने की दिशा में तेजी से काम कर रही हैं। कंपनी ने कहा कि उनका डिजिटल इकोसिस्टम भारत के हर गांव, कस्बे और शहर के साथ-साथ छोटे और मझोले उद्योगों को डिजिटल सशक्तिकरण प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

रिलायंस रिटेल का शानदार प्रदर्शन

रिलायंस रिटेल वेंचर्स का भी इस तिमाही में मजबूत प्रदर्शन रहा। कंपनी ने 2,935 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछली तिमाही के मुकाबले लगभग 20 प्रतिशत अधिक है। वहीं, परिचालन से आय 66,502 करोड़ रुपए रही, जो पिछली तिमाही में 66,260 करोड़ रुपए थी।

मुकेश अंबानी ने कहा, “हमारा रिटेल सेगमेंट अपने फिजिकल और डिजिटल चैनलों के माध्यम से उपभोक्ताओं को व्यापक उत्पाद विकल्प और सुविधाएं प्रदान कर रहा है। हमारी अनूठी ओम्नी-चैनल रिटेल मॉडल विविध और विशाल ग्राहक आधार की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम है।” रिलायंस का यह प्रदर्शन यह दर्शाता है कि कंपनी के पास मजबूत और विविध पोर्टफोलियो है, जो बाजार की चुनौतियों के बावजूद सतत वृद्धि देने में सक्षम है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here