लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली। (विशेष संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार रात को जर्मनी दौरे पर रवाना हो गए हैं। वे नई दिल्ली एयरपोर्ट से जर्मनी के लिए रवाना हुए। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जर्मनी एवं यूके की यात्रा पर रवाना होने से पूर्व सीएम ने बताया की वे राजस्थान में होने वाले राजईजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट के लिए जा रहे हैं। प्रदेश में निवेश की बहुत संभावनाएं है। यहां हम उदयमियों को सभी तरह की सुविधाएं दे रहे हैं। जर्मनी और यूके दौरे पर भी उदयमियों को आमंत्रित करने के लिए जा रहे है।
15 अक्टुबर को जर्मनी में टूरिज्म मीट को संबोधित करेंगे सीएम
बजे : डॉ. फ्लोरियन हरमैन, बवेरियन स्टेट चांसलरी के प्रमुख और संघीय मामलों के राज्यमंत्री के साथ बैठक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 15 अक्टूबर को जर्मनी में डॅा. फ्लोरियन हरमेन, बवेरियन स्टेट चांसलरी के प्रमुख और संघीय मामलों के राज्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे । उनके सामने राजस्थान में निवेश को लेकर अपनी बात रखें राईजिंग राजस्थान म्यूनिख इन्वेस्टर्स मीट को संबोधित करेंगे। वे शाम राइजिंग राजस्थान टूरिज्म मीट, म्यूनिख – जर्मनी में भाग लेंगे। इसके बाद 16 अक्टूबर को प्रात दस बजे फ्लिक्स बस का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री राजस्थान में निवेश के लिए लगातार प्रयासरत है। बीती रात उन्हें दिल्ली से रवानगी देने के लिए के लिए प्रदेश के कई अधिकारी – नेता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। कुछ वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ जर्मनी दौरे पर भी गए हैं।