बीमार पशुओं के उपचार के लिए 1962 पर करे कॉल,घर पहुंचेगी मोबाइल वेटरनरी यूनिट

0
- Advertisement -


निशुल्क उपचार एकीकृत कॉल सेंटर हुआ शुरू

लोक टूडे न्यूज नेटवर्क
सेमारी-सलुम्बर । (बीएल जोशी)

सलुम्बर । ७जिले के सेमारी तहसील क्षेत्र में किसानों तथा पशु पालकों के घर में बीमार पशुओ के निशुल्क इलाज को लेकर घर बैठे पशुओ का इलाज हेतु मोबाइल यूनिट कॉल सेंटर 1962 टोल फ्री नम्बर शुरू किया गया, पशुपालन विभाग एवम पशुधन प्रबंधन द्वारा टोल फ्री नंबर 1962 जारी किया गया,उक्त टोल फ्री नम्बरो पर कॉल करने पर बीमार पशुओ का निशुल्क उपचार घर बैठे मिल पायेगा,पशुपालक द्वारा बीमार पशुधन के इलाज के लिये टोल फ्री नंबर 1962 पर डायल करने पर बीमार पशुओ का घर बैठे निशुल्क उपचार करा सकेंगे,कॉल करने पर पशु चिकित्सालय से मोबाइल वेटेरनरी यूनिट बीमार पशु के इलाज के लिए पहुचेगी,सेमारी तहसील क्षेत्र में करीब एक लाख पशुओ के लिए सेमारी पशु चिकित्सालय में मौजूद मोबाइल वैन क्षेत्र में कही भी बीमार पशुओ के निशुल्क इलाज के लिए पहुचेगी,सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उक्त सेवा तत्परता के साथ उपलब्ध रहेगी,राज्य सरकार के आदेशानुसार आज सेमारी के पशु चिकित्सालय में नोडल अधिकारी डॉ दामोदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी निशुल्क 1962 नम्बर का लोकार्पण किया गया है,तथा स्थानीय मीडिया के जरिये क्षेत्र के पशुपालको को निशुल्क नम्बरो की जानकारी दी गई है।
इस दौरान नोडल अधिकारी सेमारी डॉ दामोदर कुमार,
सेमारी मोबाइल वेटेरनरी यूनिट पशु चिकित्सक डॉ शिवानी असोडा,तथा पशुधन सहायक मनोज कलाल,पायलट दीपक सालवी सहित समस्त नोडल स्टाफ मौजूद रहा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here