लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
कोटपूतली। (महेश कुमार सैनी) पावटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर चिकित्सा स्टाफ की अनुपस्थिति को लेकर जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों की बार-बार आ रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. आशीष सिंह शेखावत ने आज बुधवार सुबह 9 बजे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक डॉक्टर और एक फिजिशियन हेल्पर अनुपस्थित पाए गए, एक नर्सिंग स्टाफ समय से लेट आया। सीएमएचओ ने सख्त रूख अपनाते हुए तत्काल नोटिस जारी करने के आदेश दिये।
डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर (डीएनओ) रविकांत जांगिड़ ने जानकारी दी कि अनुपस्थित स्टाफ को विभागीय कार्रवाई के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. शेखावत ने सभी स्टाफ को समय पर उपस्थित होने के सख्त निर्देश दिए और सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक के निर्धारित समय की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही स्टाफ को नियमित रूप से सही यूनिफॉर्म में आने की हिदायतें दी।