अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर पांच बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया

0
- Advertisement -

महिला अधिकारिता विभाग अलवर के द्वारा

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

नीमराना (सुनील मेघवाल)

नीमराना कस्बे के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को महिला अधिकारिता विभाग अलवर के द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अंतर्गत पांच बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया गया। जिला महिला अधिकारिता विभाग के जेंडर स्पेशलिस्ट प्रवीण कुमार ने बताया कि महिला अधिकारिता विभाग अलवर के द्वारा 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत मंगलवार को नीमराना कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पांच बालिकाओं का जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम से पूर्व महिला अधिकारिता विभाग से जुड़ी महिलाओं के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाकर प्रतियोगिता का आयोजन किया। पांच बालिकाओं का सामूहिक जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर मुख्य फोकस रखा गया। इस अवसर पर ब्लॉक सुपरवाइजर मुनेश कुमारी यादव, दीपा रोडवाल,किरण सामरिया,अनीता रोडवाल, पूनम ,हंसा, विजयलक्ष्मी फौलादपुर सहित काफी संख्या में विभाग से जुड़ी महिलाएं मौके पर मौजूद रही।ॉ

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here