लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
— सिद्धि विनायक इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ आयोजन
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत )। शहर में स्थित सिद्धि विनायक इंटरनेशनल एकेडमी एवं साइंस फाउंडेशन में शनिवार को रेनवाल थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बच्चों को यातायात नियमों, गुड टच और बेड टच के साथ ही कानून संबंधित विभिन्न जानकारी दी।
इस अवसर पर रेनवाल थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो पुलिस हेल्प लाइन के फोन नंबर और मेरे स्वयं के नंबर पर 24 घंटे में कभी भी फोन करके याद कर सकते हैं। पुलिस विभाग आपकी सहायता के लिए 24 घंटे तैयार है। साथ ही छोटी बच्चियों को किस तरीके से अपनी सुरक्षा खुद को करनी चाहिए इसके बारे में बच्चियों को गुड टच और बेड टच के बारे में बताते हुए कानून की विभिन्न प्रकार की जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल संरक्षक भंवरलाल जेठीवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तोतला, निदेशक इंजीनियर रमेश कुमार कुमावत ने थानाधिकारी का मयटीम फूलों की माला पहनाकर, साफा बंधवाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर मनीषा कुमावत, प्रिंसिपल दिनेश कुमावत, पियूष कुमावत , अनु शेखावत सहित सभी स्कूल स्टाफ और बच्चे उपस्थित रहे।