लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर । राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा को लेकर चल रही अफवाहों के बीच मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता डॉक्टर किरोडी लाल मीणा उनके समर्थन में कूद गए हैं ।डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने एक बयान जारी कर कहा कि कुछ लोग डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा की छवि को धूमिल करना चाहते हैं। सरकार में रहकर निरंतर जन सेवा का काम कर रहे है। डॉ किरोडी लाल मीणा ने एक बयान जारी कर कहा कि उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा…..
“निरंतर जनसेवा कर रहे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा जी के विषय में सफेद झूठ बोलकर अफवाह फैला रहे हैं। ऐसा करने वाले समाज और प्रदेश की राजनीति को दूषित कर रहे हैं। मैं ऐसी निंदित व कुत्सित राजनीति करने वालों की भर्त्सना करता हूं।”
“ये भूता: विघ्नकर्तारस्ते नश्यन्तु शिवाज्ञया।- किरोड़ी लाल”
आपको बता दे कुछ लोग डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर खबरें चला रहे थे और डिप्टी सीएम से हटाने की बात भी कर रहे थे और डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को डिप्टी सीएम बनाने, उनके सारे विभागों की बागडोर डॉक्टर मीना को देने की बात कर रहे थे। इस बीच डॉक्टर किरोडी लाल मीणा का यह बयान प्रेमचंद बैरवा के लिए बड़ा राहत भरा साबित होगा, क्योंकि जिस तरह की अफवाह फैलाई जा रही थी इसमें कोई सच्चाई नहीं है। यदि ऐसा मामला होता तो ना तो विपक्ष माफ करता और नहीं पार्टी के लोग प्रेमचंद बैरवा को छोड़ने वाले थे? खुद डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा ने भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने अपना पक्ष रख दिया है और पार्टी के नेता उनके जवाब से संतुष्ट भी है। माना जा रहा है कि पूरे गेम के पीछे एक पार्टी के वरिष्ठ विधायक का हाथ है जो खुद प्रेमचंद बैरवा के स्थान पर मंत्री बनने की दौड़ में शामिल है। जिसने दिल्ली में कुछ मैगजींस और कुछ सोशल मीडिया टीमों को इस्तेमाल करके कुछ खबरें प्रकाशित और प्रसारित करवाने की कोशिश की थी, लेकिन वीडियो फर्जी होने के कारण उसमें दम नहीं होने से यह सारा मामला उलट पड़ गया। राजस्थान के मीडिया में भी और दिल्ली के मीडिया में भी इससे कोई स्थान नहीं मिला।