— स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजन
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत ’’ स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता ’’ में नगर पालिका द्वारा सिद्धि विनायक इंटरनेशनल एकैडमी में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एसबीएम अभियंता जितेंद्र कुमावत ने विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छता एप, हर घर खाद बनाने की जानकारी के साथ ही विद्यालय में गीले, सूखे एवं सेनिटरी अपशिष्ट के प्रबंधन की जागरूकता के संबंध में बताया। इसी संबंध में कक्षाओं की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिता एसबीएम अभियंता जितेंद्र कुमावत, कनिष्ठ लिपिक पियूष बिडसर, स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर मनीषा कुमावत, अध्यापिका अनु कंवर के द्वारा करवाई गई। जिसमें प्रथम स्थान पर साक्षी राड, द्वितीय सोनम कुमावत एवं तृतीय स्थान पर गुंजन कुमावत रही।