— निजी अस्पताल के बाहर से की बाइक चोरी
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। शहर में बीती रात चोरों ने जमकर धमाचौकड़ी मचाई। पेट्रोल पंप फाटक के पास रेनवाल — जयपुर सड़क मार्ग पर अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाते हुए ताले तोड़कर चोरी की। वहीं निकट ही एक निजी अस्पताल के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी कर ली। दुकानदारों को घटना की सूचना सुबह दुकान खोलने पर ही लग पाई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची, और जानकारी ली। इस घटना के बाद दुकानदारों में रोष व्याप्त हो गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार बीती रात चोरों ने रेनवाल जयपुर सड़क मार्ग पर स्थित तीन दुकानों पर वारदात की। एक वाहन मरम्मत की राजेंद्र कुमार प्रजापत की दुकान के गल्ले में रखे 6 हजार रूपए की नगदी पर हाथ साफ कर लिया।
वहीं दूसरी टायर्स की दुकान से ताला तोड़ चोरी का प्रयास किया, लेकिन वहां नगदी नहीं मिली। तीसरी दुकान मिठाई की में भी कुछ नगदी नहीं मिली। वहीं निकट ही रेनवाल मल्टी स्पेशियली अस्पताल के पास ही खड़ी एक बाइक चोरी हो गई।
चोरी की घटना के बाद सुबह एकत्रित हुए गुस्साए व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए रोष जाहिर करते हुए गश्त बढ़ाने की मांग की। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।