न्यू मथूरा गेट महात्मा गांधी स्कूल में बच्चों से मारपीट मामले में जांच कमेटी ने जुटाए तथ्य

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क


तीन सदस्यीय जांच कमेटी के सदस्यों ने शिक्षकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों ने विभिन्न बिन्दुओं से जुटाए तथ्य
जांच कमेटी तथ्यों के आधार पर अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को करेगी प्रस्तुत

भरतपुर। (राजेंद्र शर्मा जती) में जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष चल रहे न्यू मथुरा गेट राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय के बच्चों की शिक्षकों द्वारा बुरी तरह मारपीट एवं अभद्र भाषा की शिकायत को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। एवनटीवी ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था। जिला प्रशासन के निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम सोमवार को विद्यालय पंहुची। जहां मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य दिनेश सिंह की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय टीम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा के प्रधानाचार्य दिलीप गर्ग व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुनारी की प्रधानाचार्या रितु कुन्तल ने विद्यालय के विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों से करीब 15 बिन्दुओं के आधार पर घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट ली।

जिसमें बच्चों को विद्यालय के शिक्षकों के नाम, पढाए जाने वाले विषयों के शिक्षकों, शिक्षकों के व्यवहार, विद्यालय में मोबाइल चलाने सहित कई बिन्दुओं पर राय जानी। इसी प्रकार बच्चों के अभिभावकों से भी विद्यालय की स्थिति पढाई का स्तर, शिक्षकों के व्यवहार आदि पर जानकारी ली गई। इसी प्रकार विद्यालय की प्रधान अध्यापिका रजनी एवं शिक्षकों से भी बिन्दुवार जानकारी ली गई। वहीं जब जांच कमेटी के द्वारा की जा रही जांच की खबर स्थानीय कॉलोनी के नागरिकों को मिली तो वे भी विद्यालय पंहुच गए। स्थानीय निवासियों का कहना था कि मारपीट की घटना काफी गंभीर है। जिसमें बच्चों को बुरी तरह पीटा गया है तो यह गलत है। इसकी निष्पक्ष जांच की जानी है। 26 सितम्बर को न्यू मथुरा गेट राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय के करीब एक दर्जन विद्यार्थियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन को शिकायत देकर बताया था कि विद्यालय के शिक्षक राहुल, चेतन व महिला शिक्षिका आशा पर बुरी तरह मारपीट व अभद्र व्यवहार किया। बच्चों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा को अपनी चोट भी दिखाई थी। जिस पर उन्होंने शिक्षा विभाग को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here