लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
11 विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन
माण्डलगढ़। (केसरी मल मेवाड़ा) 68 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (ऑन रोड/ट्रैक)2024 में राउमावि खाचरोल के विद्यार्थियों का ऐतिहासिक प्रदर्शन रहा। स्थानीय विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधायक गोपाल खंडेलवाल ने विजेता रहे खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में खेलों से जुड़ी कई प्रतिभाएं है जरूरत है उन्हें तराशने की। स्कूलों के शिक्षक ऐसे प्रतिभागियों को आगे लाने में अपनी ओर से महती भूमिका निभाए व क्षेत्र का नाम रोशन हो। विधायक खंडेलवाल ने राज्य स्तर पर चयनित समस्त 11 विद्यार्थियों को सम्मानित कर खेल भावना हेतु उत्साहित किया। पंचायत समिति प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा ने भी सभी विद्यार्थियों को सम्बोधन कर नई ऊर्जा का संचार किया। शारीरिक शिक्षक पारसमल खटीक एवं टीम प्रभारी अजय कुमार चावला अनुराधा चारण गायत्री शर्मा को भी विधायक खंडेलवाल द्वारा सम्मानित किया। प्रधानाचार्य जितेंद्र सिसोदिया ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट्स में प्रियंका तेली सरिता मीणा वंदना बारेठ प्रभु लाल शर्मा कोमल तेली युवराज सिंह ने जिला स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल व निकिता शर्मा कन्हैयालाल शर्मा खुशबू धाकड़ सूर्य प्रताप सिंह टीना तेली ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। विद्यालय के एसडीएमसी विधायक प्रतिनिधि कुलदीप सिंह खाचरोल एवम प्रकाश शर्मा ने आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु 60000 रुपए की लागत की अति आधुनिक साइकिल देने की घोषणा की । सम्मान समारोह में विधायक प्रतिनिधि कैलाश सुखवाल, ओंकार बेरवा, रमेश मीणा,लादू लाल तेली मनोज सनाढय, अनिल पारीक, मुकेश व्यास, एवं समस्त स्टाफगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एसडीएमसी सचिव बंशीलाल बैरवा ने किया।